सोनीपत, 2 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत तहसील में गुरुवार को 150 खोखों को हटाने का काम शुरू
किया। अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे, वसीका नवीस और टाइपिस्टों का काम बंद हो गया। सोनीपत
में प्रशासन की ओर से तहसील में अवैध तौर पर रखे खोखे को हटाने के लिए पहले नोटिस चस्पा किया गया था। गुरुवार को भारी संख्या में प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के
साथ पहुंचे और वहां खोखे में काम करने वाले वसीका नवीस, टाइपिस्ट व अन्य में भगदड़ गई
मच गई। एसडीएम अमित कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है। मौके पर तहसीलदार
जीवेन्द्र, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ रवीन दत्ता सहित कई अधिकारी मौजूद हैं। तहसील
में अवैध रुप में लगाए गए 150 खोखों पर कार्रवाई की जानी है। गुरुवार को सुबह ही खोखों
को हटाने के लिए जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच
गई थी। इस दौरान किसी प्रकार का विवाद ना हो। इसको लेकर तहसील परिसर में भारी पुलिस
बल भी तैनात किया गया है। खोखा संचालक प्रशासन से राहत की अपील कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल
टीम ने तहसील से खोखों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। उपायुक्त की ओर से हाईकोर्ट
के आदेश का हवाला देते हुए खोखा संचालकों की अपील को खारिज कर दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना