शिवसागर के भाटियापारा इलाके में पहुंचेगा प्रदेश भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

गुवाहाटी, 22 जून (हि.स.)। शिवसागर जिले के भाटियापारा क्षेत्र में ओएनजीसी के तेल कुंए से गैस रिसाव के चलते प्रभावित स्थानीय लोगों की स्थिति का आकलन करने तथा रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप सैकिया ने उपाध्यक्ष तपन कुमार गोगोई के नेतृत्व में एक समिति गठित की है। इसकी जानकारी आज प्रदेश भाजपा ने दी है।

इस समिति में असम सरकार के मंत्री योगेन मोहन, सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कामाख्या प्रसाद तासा, राज्य उपाध्यक्ष पुलक गोहाई, विधायक सुशांत बूढ़ागोहाईं तथा शिवसागर जिला भाजपा अध्यक्ष वितुपन रायदोंगिया को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भी प्रभावित इलाके का दौरा कर सरकारी स्तर पर जरूरी कदम उठाए हैं। तपन गोगोई के नेतृत्व में गठित समिति मौके पर जाकर प्रभावितों से संवाद कर हालात का निरीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी। इस बाबत पार्टी मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर