पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर होगा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार की प्रात: 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन स्टेशन रोड जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जयपुर शहर एवं जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के वर्तमान/निवर्तमान पदाधिकारी सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर