-मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, वरिष्ठ सचिव, विभागों के प्रमुख, जिला कलेक्टर और जिला विकास अधिकारी लेंगे हिस्सा
-तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दौरान दिन की शुरुआत सामूहिक योग से होगी
गांधीनगर, 20 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य सरकार का 11वां चिंतन शिविर गुरुवार, 21 नवंबर से तीन दिवसीय के लिए प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र सोमनाथ में आयोजित होगा।
चिंतन शिविर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों, वरिष्ठ सचिवों, विभागों के प्रमुखों, जिला कलेक्टरों और जिला विकास अधिकारियों (डीडीओ) की सक्रिय सहभागिता के साथ आयोजित होने जा रहा है। शिविर में समूह चर्चा और चिंतन-मंथन के लिए जिन विषयों का चयन किया गया है, उनमें राज्य में रोजगार के अवसर, ग्रामीण स्तर पर आय में वृद्धि, सरकारी योजनाओं में सेचुरेशन एप्रोच, पर्यटन विकास में जिलों और स्थानीय निकायों का योगदान जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।
तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दौरान दिन की शुरुआत सामूहिक योग से होगी। इतना ही नहीं, सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए डीप टेक का उपयोग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिसिस जैसे समयानुकूल विषयों पर विशेषज्ञों के मार्गदर्शक वक्तव्य भी आयोजित किए जाएंगे। चिंतन शिविर के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों बेस्ट जिला कलेक्टर और बेस्ट डीडीओ के अवॉर्ड भी प्रदान किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रशासनिक कार्य संस्कृति को एक नई दिशा देने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष-2003 से चिंतन शिविर की शृंखला शुरू की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय