टीएसएच में तीन व चार को आयोजित होगी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप

- प्रदेश टीम के लिए खिलाड़ियों का होगा चयन, 40 जिलों के खिलाड़ी लेंगे भाग

कानपुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन और द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन टीएसएच में होने जा रहा है। आगामी तीन और चार अगस्त को होने वाली इस चैंपियनशिप में प्रदेश के 40 जिलों से आने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रदेश की टीम के लिए किया जाएगा।

द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में शुक्रवार को आयोजित चौंपियनशिप के संबंध में पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के महासचिव व इंडिया ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन तीन व चार अगस्त को टीएसएच में किया जाएगा। चैंपियनशिप में सब जूनियर, कैडेट और जूनियर वर्ग के बीच प्रतियोगिताएं बालक और बालिका वर्ग के मध्य अलग-अलग आयोजित होंगी। दो दिन की चैंपियनशिप से प्रदेश की ताइक्वांडो टीम का चयन होगा। चयनित होने वाली प्रदेश की टीम आगामी 16,17,18 अगस्त को कानपुर में ही आयोजित होने वाली ताइक्वांडो की नेशनल चैंपियनशिप में अपना खेल दिखाएगी। चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के पांच अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशन पीके श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर स्पोर्ट्स आरपी सिंह भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर