नगर निकाय चुनावों और संगठन विस्तार को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजभर से मिले प्रदेश प्रभारी यादव
- Admin Admin
- Jul 20, 2025
जयपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुभाष चंद्र यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाक़ात राजस्थान में होने वाले नगर निकाय चुनावों और संगठन विस्तार को लेकर अहम मानी जा रही है।
प्रभारी सुभाष चंद्र यादव ने इस अवसर पर चुनावी रणनीति, संभावित उम्मीदवारों के चयन, संगठन के विस्तार और आगामी गठबंधनों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राजस्थान में पार्टी के कार्य को मजबूत करने की दिशा में हो रहे प्रयासों की जानकारी दी।
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश राठौड़ की संगठन के प्रति निष्ठा और मेहनत की भी विशेष रूप से सराहना की गई। प्रभारी यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि राठौड़ पार्टी के विस्तार और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से जुड़ने के लिए निरंतर सक्रिय हैं।
इस शिष्टाचार भेंट में यह स्पष्ट किया गया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राजस्थान में आगामी नगर निकाय चुनावों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। चुनावी तैयारी को लेकर रणनीतिक स्तर पर विशेष चर्चा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



