राज्य आन्दोलनकारियों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 17 अगस्त को हल्द्वानी मेें

हल्द्वानी, 6 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 17 अगस्त को हल्द्वानी में होगा। इस सम्मेलन में राज्य आन्दोलनकारियों की मांगों के अलावा पहाड़ से बढ़ते पलायन, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। यह जानकारी चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखण्ड के केन्द्रीय महामंत्री नवीन नैथानी व केन्द्रीय प्रवक्ता लाखन चिलवाल ने दी है। उन्हाेंने कहा कि सम्मेलन में प्रदेशभर के जनपदों से राज्य आन्दोलनकारी शामिल होंगे। सम्मेलन में प्रमुख रूप से उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के पीसी तिवारी, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद के नवनित गुंसाई, रामनगर के वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी प्रभात ध्यानी, नैनीताल के रईस अहमद, रुद्रपुर के अवतार सिंह सितारगंज से दिगम्बर सती सहित कई वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी शामिल होंगे। लाखन चिलवाल ने सभी राज्य आन्दोलनकारियों से इस सम्मेलन में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / सुनील कुमार सक्सैना

   

सम्बंधित खबर