प्रदेश स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए होगा जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

मुरादाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के क्षेत्रीय सचिव डा. अजय पाठक ने सोमवार को बताया कि खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ की ओर से बहराइच में 19 मार्च से 25 मार्च तक बालक वर्ग की प्रदेश स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
डा. अजय पाठक ने आगे बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए मुरादाबाद मंडल की टीम के चयन के लिए ट्रायल होगा। प्रदेश स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु टीम का जिला स्तरीय ट्रायल 12 मार्च को और मंडल स्तरीय ट्रायल 13 मार्च को शाम तीन बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम रामगंगा विहार मुरादाबाद में होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल