राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित
- Admin Admin
- Apr 15, 2025

अररिया, 15 अप्रैल(हि.स.)।
राज्य स्तर पर आयोजित टीएलएम मेला में सफलता प्राप्त करने वाली प्राथमिक विद्यालय धोबी टोला की शिक्षिका खुशनिदा तबस्सुम को समौल संकुल के शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा मंगलवार को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार द्वारा किया गया।जिन्होंने बताया कि बहुत ही कम समय में इस विद्यालय की शिक्षिका एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वहीं मौके पर मौजूद पूर्व संकुल समन्वयक नवीन ठाकुर ने बताया कि शिक्षक शिक्षिका बच्चों के साथ घुल मिलकर राष्ट्र निर्माता का निर्माण करता है।मौके पर विद्यालय के शिक्षिका शिवांगी कुमारी और विनीत कुमार रसोइया को भी उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर