राज्य स्तरीय लघु नाट्य लेखन प्रतियोगिता का पहली बार अजमेर में
- Admin Admin
- May 08, 2025

अजमेर, 08 मई(हि.स.)। साहित्य एवं रंगमंच की अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए आप-हम व सपना संस्था द्वारा शब्द से मंच राज्य स्तरीय लघु नाट्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर में प्रथम बार किया जा रहा है। यह आयोजन नाट्य लेखन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रतिभाशाली लेखकों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।
संस्था सचिव सीमा भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता 30 से अधिक प्रौढ वर्ग में व 30 से कम युवा वर्ग में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लेखकों व रचनाकारों को अपनी मौलिक व अप्रकाशित हिन्दी नाट्य स्क्रिप्ट 31 जुलाई, 2025 तक गणगौर फास्ट फूड स्वामी कॉम्लेक्स के पास जमा कराना होगा।
संस्था के नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि नाट्य लेखन प्रतियोगिता में नवोदित लेखकों के अलावा स्थापित लेखकों से भी प्रतियोगिता अपनी स्क्रिप्ट भेजने का आग्रह किया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ी को भी उनकी लेखनी से कुछ सीखने को मिल सके। नाटक हास्य, सामाजिक, पारिवारिक, सांस्कृतिक अथवा समसामयिक किसी भी विषय पर हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष