कोयला राज्य मंत्री ने राजमहल क्षेत्र का किया दौरा

गोड्डा, 21 सितंबर (हि.स.)। कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शुक्रवार को जिले के अंतर्गत कार्यरत ईसीएल के राजमहल क्षेत्र में संक्षिप्त कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम किया। उनके आगमन पर ईसीएल मुख्यालय के वित्त निदेशक अंजर आलम एवं स्थानीय क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक ने महागामा स्थित राजमहल हाउस में उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने राजमहल परियोजना का संक्षिप्त समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजमहल हाउस के प्रांगण में मंत्री ने पर्यावरण के सुरक्षा एवं जागरुकता के लिए पौधरोपण किया । जानकारी के अनुसार मंत्री सुबह साहिबगंज जिले के मंडरो में दौरा जलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के विशेष कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।

इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (संचालन) सतीश मुरारी,क्षेत्रीय अभियंता (असैनिक) मोहित कुमार चंदेल, क्षेत्रीय वित्तीय प्रबंधक एस के अंबाष्टा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संदेश एस वडाडे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार

   

सम्बंधित खबर