बरपेटा रोड शहर के सात मंदिरों की प्रतिमाओं को किया क्षतिग्रस्त, लाेगाें में आक्रोश

असमः बरपेटा रोड शहर मंदिरों की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किये जाने के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध आरोपित।

-संदिग्ध आरोपित गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

-शहर की दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद, शहर की यातायात व्यवस्था ठप

बरपेटा (असम), 20 अगस्त (हि.स.)। जिले के बरपेटा रोड शहर के सात मंदिरों में सोमवार रात को अराजकतत्वाें ने उत्पात मचाया

और कई मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को लेकर मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद कराया। इससे इलाके में तनाव हो

व्याप्त है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।

बताया गया कि बीती रात बरपेटा रोड शहर के मानसपार, देशबंधु पारा, रामनगर, ताराबाड़ी बस्ती में धुत उपद्रवियों ने कई मंदिरों की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया गया कि मानसपार के सदियों पुराने काली मंदिर के दरवाजे के ताले को तोड़कर देवी काली की मुख्य मूर्ति के साथ-साथ मां मनसा देवी की मूर्ति, शीतला देवी की मूर्ति, जाखिनी याखिनी की मूर्ति को भी नष्ट कर दिया। यहां तक कि वेदी पर स्थापित मूर्तियों के सिर को तोड़ने के साथ ही मूर्ति के सिर के बाल उखाड़कर बाहर फेंक दिया। इस बीच, उपद्रवी ने बरपेटा रोड के देशबंधु पारा कल्चर क्लब काली मंदिर, रामनगर के सेवक संघ क्लब के शीतला मंदिर, ताराबाड़ी बस्ती में गोविंद मंदिर के पास मनसा देवी मंदिर और काली मंदिर की प्रतिमाओं को भी क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। बरपेटा रोड शहर में हिंदुओं के कई मंदिरों की मूर्तियों को तोड़ने के विरोध में सड़कों पर उतर आए। पवित्र मंदिर में मूर्तियों को तोड़े जाने की भयावह घटना को लेकर शहर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

मंगलवार को लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। इससे इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया। इस घटना को लेकर आज शहर की दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए। बड़ी संख्या में नाराज लोगों ने शहर में सड़क पर यातायात ठप कर दिया और थाने का घेराव कर जय श्रीराम के नारे भी लगाए। शहरवासियों ने घटना में शामिल नशे के आदि उपद्रवी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

नाराज लोगों का कहना है कि मंदिरों की प्रतिमाओं को बड़ी साजिश के तहत तोड़ा गया है। लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है, वह मुख्य आरोपित नहीं है। पुलिस एक ड्रग्स एडिक्ट व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। इस बीच, बरपेटा रोड पुलिस ने बताया कि एक ड्रग्स एडिक्ट संदिग्ध को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपित ग्वालपारा जिला निवासी गोकुल सूत्रधार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस बीच, मानसापुर काली मंदिर समिति ने लोगों से पूरी घटना पर शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय / सुनील सक्सेना

   

सम्बंधित खबर