शेयर बाजार में हाहाकार, लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/5f523947850e2c6af9fde4d5de8c02d1_1157268477.jpg)
- निवेशकों को 1 दिन में 9.32 लाख करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली, 11 फरवरी (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन दबाव की स्थिति बनी रही। आज बाजार में 1.30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ गई। बाजार में मचे हाहाकार के कारण निवेशकों को एक दिन में ही 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया। बाजार में लगातार जारी गिरावट के कारण पिछले 5 दिन में सेंसेक्स में करीब 2,300 अंक की गिरावट आ चुकी है। आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.32 प्रतिशत और निफ्टी 1.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बैंकिंग, आईटी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थ केयर, मेटल, ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स में आज 1.12 प्रतिशत से लेकर 2.78 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 3.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 408.50 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 417.82 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 9.32 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,097 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 525 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 3,478 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 94 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,617 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 231 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,386 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 1 शेयर बढ़त के साथ और 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान में और 46 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 73.18 अंक की मजबूती के साथ 77,384.98 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में दबाव बन गया, जिसके कारण इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। दोपहर 1 बजे के करीब बाजार में बिकवाली काफी तेज हो जाने से थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 1,281.21 अंक लुढ़क कर 76,030.59 अंक तक पहुंच गया। हालांकि अंत में हुई मामूली खरीदारी के कारण ये सूचकांक निचले स्तर से 250 अंक से अधिक की रिकवरी करके 1,018.20 अंक की कमजोरी के साथ 76,293.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 1.95 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 23,383.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक फिसल कर लाल निशान में पहुंच गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में ये सूचकांक 394.95 अंक टूट कर 22,986.65 अंक तक गिर गया। हालांकि, अंत में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी निचले स्तर से करीब 85 अंक की रिकवरी करके 309.80 अंक की गिरावट के साथ 23,071.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज 1.35 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.74 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 0.61 प्रतिशत और भारती एयरटेल 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, आयशर मोटर्स 6.80 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 6.57 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 3.97 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.10 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक