कोरबा : घर बनाने के लिए चोरी किया लोहे का सरिया,  दो आरोपित गिरफ्तार 

कोरबा, 1 फरवरी (हि.स.)। जिले के पसान थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। घर बनाने के लिए चोरी किया गया लोहे का सरिया पुलिस ने आज शन‍िवार को बरामद कर 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, उतरदा में रेलवे ब्रिज के पास स्थित जेपीएस बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्टोर से लगभग 05 क्विंटल सरिया चोरी किया गया था। चोरी की गई सरिया की कीमत लगभग 4 लाख 31 हजार 750 रुपये है।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बलबहरा का सुरेन्द्र कुमार यादव और दूसरा पसान का सुर्यप्रताप सिंह है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की गई सरिया और पि‍कअप वाहन भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर