सीकर सहित आधा दर्जन शहरों में आंधी-बारिश, डबोक में 15 मिलीमीटर बारिश

जयपुर, 6 मई (हि.स.)। प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ के चलते आंधी-बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। इससे तेज गर्मी का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है। मंगलवार को सीकर, डबोक, बाड़मेर सहित करीब आधा दर्जन स्थानों पर आंधी के साथ बारिश हुई। सबसे ज्यादा डबोक में 15.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश का दौर प्रदेश में आगामी 6 दिन और बना रह सकता है। 36.4 डिग्री के साथ बाडमेर और जैसलमेर का दिन और 25.1 डिग्री के साथ जैसलमेर की रात सबसे गर्म रही। आंधी-बारिश के चलते मंगलवार को प्रदेश के शहरों के तापमान में 2 से 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से आगामी 2-3 दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी (50-60 किलाेमीटर प्रतिघंटा) बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। मंगलवार को भी जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघगर्जन होने की संभावना है। राज्य के दक्षिणी पूर्वी व पश्चिमी भागों में आगामी 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश व आंधी का दौर जारी रहने की संभावना है। आंधी-बारिश की गतिविधियों में 12-13 मई से कमी होने तथा तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। वर्तमान में आंधी-बारिश के प्रभाव से अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री (सामान्य से 5 से 15 डिग्री कम) से नीचे दर्ज किए जा रहे है। सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक बारिश वल्लभनगर(उदयपुर) में 56 मिमी दर्ज की गई।

बारिश के बाद हवाओं से गिरा जयपुर का पारा

जयपुर में मंगलवार को भी दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और हवाएं चली। जयपुर में लगातार दो दिन हो रही हल्की बारिश के बाद चल रही हवाओं से पारे में गिरावट आई है। शहरवासियों को तेज गर्मी से राहत मिली है। जयपुर के दिन के तापमान में 2.7 और रात के तापमान में 2.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में आगामी दिनों में बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं बारिश का दौर चलता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर