ताजा बर्फबारी के कारण जम्मू और कश्मीर में रणनीतिक मुगल रोड बंद
- Admin Admin
- Nov 24, 2024
श्रीनगर, 24 नवंबर हि.स.। कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई जबकि कुछ मैदानी इलाकों में बारिश हुई है जिसके कारण आज कई सड़कें बंद हो गईं हैं।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि
शोपियां जिले को जम्मू संभाग के पुंछ और राजौरी जिलों से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड को आज पीर की गली में बर्फबारी के बाद एहतियात के तौर पर वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।
उत्तरी कश्मीर जिले के राजदान टॉप और अन्य जुड़ी सड़कों पर बर्फबारी के कारण गुरेज-बांदीपोरा मार्ग भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिसलन भरी परिस्थितियों के कारण सोनमर्ग-कारगिल मार्ग पर भी यातायात रोक दिया गया है।
रात भर हुई बर्फबारी ने उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट को सफेद चादर से ढक दिया है जिससे वहां ठहरे पर्यटकों में काफी खुशी है।
सीमांत कश्मीर जिले कुपवाड़ा के करनाह से बर्फबारी की खबरें मिली हैं। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में भी रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के पिकनिक स्थल को छोड़कर घाटी के सभी मौसम केंद्रों पर शनिवार को दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछले दिन सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम था। शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को कश्मीर के विभिन्न मौसम केंद्रों पर न्यूनतम तापमान गुलमर्ग को छोड़कर सामान्य से 2 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और यह मौसम की इस अवधि के दौरान मैदानी इलाकों की घाटी के लिए सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने भविष्यवाणी की है कि आज दोपहर तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और ऊंचाई वाले इलाकों और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/हल्की बर्फबारी की संभावना है। नवंबर के अंत तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ 1 दिसंबर को आ सकता है, जिससे 30 नवंबर की देर रात से 1 दिसंबर की दोपहर तक ऊंचाई वाले इलाकों और छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता