मांगों को लेकर 21 फरवरी को स्ट्रीट वेंडर्स करेंगे नगर आयुक्त का घेराव
- Admin Admin
- Feb 19, 2025
हरिद्वार, 19 फरवरी (हि.स.)। रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त के घेराव का ऐलान किया है। घेराव का यह कार्यक्रम लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में 21 फरवरी को किया जाएगा।
नगर के स्ट्रीट वेंडर्स की आज संपन्न हुई बैठक में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि एक साल से अधिक समय हो गया है किन्तु हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक आयोजित नहीं की गई है। यह उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेडिंग जोन विकसित किए गए हैं, लेकिन इनमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा 21 फरवरी को रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांग को लेकर नगर आयुक्त का घेराव किया जाएगा।
बैठक में स्ट्रीट वेंडर्स प्रतिनिधि जय भगवान सिंह रणवीर सिंह बिजेंदर मोहनलाल जय सिंह कालूराम सुधीर सुभाष सिंह सचिन कुमार आजम अंसारी कामिल कुर्बान मुनेश फैजल वेदपाल सिंह विजेंद्र चौधरी चुन्नू चौधरी विजयपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे बैठक का संचालन जिला महामंत्री रणवीर सिंह ने किया
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



