सोनीपत: आयुष्मान कार्ड का दुरुपयोग करने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई: गौरव गौतम
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
-युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री
ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 21 में से 17 शिकायतों का समाधान
सोनीपत, 21 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा
के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कष्ट निवारण समिति की बैठक
में अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना और चिरायु योजना को गंभीरता
से लागू करें। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा
प्रदान करना है, और जो निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं करते, उनके खिलाफ
सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार काे हुई बैठक
के दौरान 21 शिकायतों में से 17 का मौके पर समाधान किया गया। सबसे गंभीर शिकायत गांव
दीपालपुर निवासी प्रमिला की थी, जिन्होंने बताया कि उनके पति के इलाज के दौरान अस्पताल
ने आयुष्मान कार्ड को मानने से इनकार करते हुए 4 लाख रुपये वसूले। राज्यमंत्री ने इस
पर कड़ी नाराजगी जताई और डिप्टी सीएमओ को जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश
दिए।
प्रॉपर्टी
आईडी सुधारने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतों पर राज्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकाय
विभाग को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है,
और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध निर्माण की शिकायतों पर डीटीपी
को निर्देश दिए गए कि जिले में अवैध निर्माण न होने दें। गोहाना-जींद रोड पर रेलवे
अंडर ब्रिज पर लाइट की समस्या के समाधान के लिए 15 दिनों के भीतर स्ट्रीट लाइट लगाने
का आदेश दिया गया।
देव
नगर की पानी की समस्या और ककरोई रोड की मरम्मत जैसे मुद्दों पर भी अधिकारियों को तुरंत
कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। प्रेम नगर और अन्य इलाकों में अवैध कब्जों को हटाने
के लिए भी सख्त आदेश जारी किए गए। इस मौके
पर सोनीपत से विधायक निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, गन्नौर से विधायक देवेन्द्र
कादियान, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, डीसीपी नरेन्द्र
सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम निर्मल नागर, श्वेता सुहाग, अमित कुमार,
नगराधीश रेणुका नांदल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी
मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना