सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: असीम अरुण
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

-पीड़ित बच्ची और उसके भाई को प्रतिमाह सरकार देगी 2500-2500 रुपये
मुरादाबाद, 08 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने शनिवार को जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र निवासी सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। राज्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद की हाेगी और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित के परिजनों से मिलने के बाद समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। युवती के साथ जिन लोगों ने हैवानियत की है, उन्हें सरकार ने सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है। भाजपा सरकार दलितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।
असीम अरुण ने कहा कि इसी जिले में मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर आतंकवादियों का हिसाब-किताब हुआ है, ये गुंडे किस खेत की मूली हैं। प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। बच्ची और उसके भाई को आर्थिक सहायता मिलेगी। साथ ही साथ विकास की दृष्टि से परिवार को मजबूत बनाने के लिए सरकार की ऐसी योजनाओं जिसके वे पात्र हैं ,उनका लाभ दिया जायेगा। बच्ची के माता-पिता नहीं है, ऐसी स्थिति में बच्ची और उसके भाई को बाल सेवा योजना के अंतर्गत 2500-2500 रुपये प्रति माह सरकार प्रदान करेगी। असीम अरुण ने बच्ची को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में रखने का प्रस्ताव परिजनों को दिया है।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के एक गांव से अनुसूचित जाति की किशोरी को अगवा कर दो माह तक बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों राशिद और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुख्य आरोपित सलमान को पहले ही जेल भेज चुकी है। आरोपिताें ने पीड़िता के हाथ पर लिखे ओम को तेजाब से जला दिया था और उसे जबरन मांस भी खिलाया था। पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल