मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियोजना में लापरवाही करने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई: सीडीओ
- Admin Admin
- May 13, 2025

प्रयागराज, 13 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के आवेदन पत्रों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना किसी विशेष कारण के कोई आवेदन निरस्त नहीं होने चाहिए। आवेदनों को स्वीकृति एवं वितरण के कार्य में तेजी लाई जाय। यह निर्देश मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज हर्षिका सिंह ने दिया।
सीडीओ ने कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न बैंक शाखाओं के जिला समन्वयकों के साथ बैठक में नवीन योजनाओं में पाया गया कि कुल 677 अवेदन प्राप्त हुए। जिसके सापेक्ष में कुल 150 आवेदन को स्वीकृत किए गए।
बैंकवार देखा जाय तो बैंक आइडिया को 58 आवेदन प्राप्त हुए, इसके सापेक्ष में 16 स्वीकृति किए गए। इसी तरह बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक को 383 आवेदन प्राप्त हुए, इसके सापेक्ष 85 को स्वीकृति दी गई। केनरा बैंक को 31 अवेदन मिले, इसके सापेक्ष 5 को स्वीकृति दी गई। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को 137 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 2 को स्वीकृति दी गई। इण्डियन बैंक को 127 आवेदन मिले, इसके सापेक्ष में 5 को स्वीकृत हुए, पंजाब नेशनल बैंक को 147 आवेदन मिले, इसके सापेक्ष में 43 स्वीकृत किया गया। भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया 423 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि 13 स्वीकृत किए गए। इसी तरह यूकों बैंक को 58 आवेदन प्राप्त हुए जबकि 12 स्वीकृति हुए। यूनियन बैंक आफ इण्डिया को 112 आवेदन मिले, इसके सापेक्ष 15 आवेदन स्वीकृत किए गए।
इसकी समीक्षा करते हुए सीडीओ ने बैंकर्स और जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि आवेदनों को स्वीकृति करने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल