लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश रचने वालों के​ खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : पुलिस आयुक्त

लखनऊ, 18 अप्रैल (हि.स.)। रहीमाबाद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार-बुधवार देर रात को पटरी पर पेड़ की डाल रखकर सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस (05577) पलटाने की साजिश रची गई थी। लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टल गई। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि संदिग्धों को पकड़ने के लिए जांच एजेंसियां सक्रिय हैं। रेलवे ट्रैक के आसपास के सभी गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आस-पास के टावर, मोबाइल लोकेशन ट्रैक की जा रही है। साजिश में शामिल कुछ लोगों के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक के पास मिली है। उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

उल्लेखनीय है कि घटना के बाद गुरुवार काे पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त धनंजय कुमार सिंह, एसीपी रिषभ समेत अन्य ने घटनास्थल का दौरा कर बारीकी से निरीक्षण किया था। इसके बाद चार पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

   

सम्बंधित खबर