दैवीय आपदाओं से निपटने के तैयारियों की जांच करेगी ‘आपदा समिति’

मीरजापुर, 01 मई (हि.स.)। विंध्याचल मंडल के तीनों जिलों में दैवीय आपदाओं से निपटने की तैयारियों का अब उच्चस्तरीय परीक्षण होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबन्धन जांच समिति आगामी 4 और 5 मई को मीरजापुर दौरे पर आ रही है। समिति न केवल व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी, बल्कि अधिकारियों से जवाब भी मांगेगी।

4 मई को शाम 5 बजे जंगीरोड स्थित होटल कोणार्क में दैवीय आपदा प्रबन्धन जांच समिति जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेगी। यह मौका होगा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अनुभव और सुझाव सीधे समिति के सामने रखने का। फिर 5 मई को सुबह 10 बजे सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब में आपदा से जुड़ी कार्यशाला का आयोजन होगा। यहां दिखेगा कि जिला प्रशासन ने आपदाओं से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं और क्या अब भी कुछ छूटा है। 5 मई को 11 बजे से असली परीक्षा तब शुरू होगी जब सोनभद्र, भदोही और मीरजापुर के अधिकारी जिला पंचायत सभागार में समिति के समक्ष होंगे। यहां हर एक जिले की तैयारियों की बारीकी से पड़ताल होगी।

--प्रशासनिक हलकों में हलचल तेजजिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि यह दौरा हमारे लिए एक अवसर है, अपनी तैयारियों को प्रदर्शित करने का और जो कमियां हैं, उन्हें सुधारने का। इस दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज है। वहीं जनता भी यह देखना चाहती है कि आपदा के समय उनकी सुरक्षा की बागडोर कितनी मजबूती से थामी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर