कृषि उत्पाद निर्यात में अग्रणी बनने का प्रयास: बिमल बोरा

- राज्य सरकार और एपीडा के सहयोग से क्रेता-विक्रेता सम्मेलन

गुवाहाटी, 04 फरवरी (हि.स.)। असम सरकार राज्य को कृषि उत्पादों के एक अग्रणी निर्यातक राज्य में बदलने के लिए प्रयासरत है। राज्य के उद्योग, वाणिज्य और सार्वजनिक उद्यम विभाग के मंत्री बिमल बोरा ने कहा कि असम के सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन सरकार इस लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त करेगी। वे गुवाहाटी के एक होटल में असम सरकार और केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि असम एक कृषि प्रधान राज्य है और इसकी अनुकूल परिस्थितियां और भौगोलिक स्थिति इसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लिए विश्व स्तरीय कृषि उत्पादों के निर्यात बाजार में बदलने की पूरी क्षमता रखती हैं। सरकार इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

हाल ही में 16 मीट्रिक टन प्राकृतिक शहद और 26 मीट्रिक टन अदरक असम से दुबई निर्यात किया गया, जिसे मंत्री ने सकारात्मक संकेत बताया। उन्होंने कहा कि सरकार कच्चे कृषि उत्पादों के बजाय प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात को प्राथमिकता दे रही है।

मंत्री ने कहा कि एपीडा के सहयोग से किसानों को प्रशिक्षण मिल रहा है, जिससे वे लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने खाद्य उत्पादों के संरक्षण के लिए शीत भंडारण, पैकेजिंग सुविधाओं और आधुनिक निर्यात प्रणाली की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि असम के किसानों के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में जगह बना सकें।

असम में पहली बार विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) से नलबाड़ी में ग्रीन फील्ड परियोजना के तहत चिप्स उत्पादन की योजना बनाई गई है, जिसके लिए आवश्यक आलू असम में ही उगाए जाएंगे। इसके अलावा, जागीरोड में एक लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण किया जाएगा, जो निर्यातकों को परिवहन और अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा।

इस सम्मेलन में देश-विदेश के कई क्रेता-विक्रेता शामिल हुए। मंत्री ने उन्हें असम के कृषि उत्पादों को वैश्विक बाजार में ले जाने में सहयोग करने का आह्वान किया।

गौरतलब है कि असम सरकार और एपीडा ने इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन राज्य के कृषि एवं बागवानी उत्पादों को वैश्विक बाजार में पहुंचाने, खरीद-बिक्री की प्रक्रिया को सरल बनाने और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को असम के उत्पादों से अवगत कराने के उद्देश्य से किया।

इस अवसर पर एपीडा के अधिकारियों के साथ-साथ असम सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की आयुक्त-सचिव अरुणा राजोरिया, जल संसाधन विभाग के आयुक्त-सचिव बीरेंद्र मित्तल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर