बेहतर समन्वय एवं मज़बूत नेटवर्किंग से राेकी जा सकती है मानव तस्करी : असीम अरूण
- Admin Admin
- Feb 25, 2025

लखनऊ, 25 फरवरी(हि.स.)। लखनऊ में स्टेट लेवल मल्टीस्टॉक होल्डर वर्कशॉप में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने कहा कि मानव तस्करी से निपटने के लिए मज़बूत समन्वय ज़रूरी है। आज इंटरनेट युग में कानून प्रवर्तन एजेंसियों, गैर सरकारी संस्थाओं और जागरूक नागरिकों के बेहतर समन्वय एवं मज़बूत नेटवर्किंग से मानव तस्करी पर नकेल कसी जा सकती है।
मानव सेवा संस्थान 'सेवा' द्वारा आयोजित वर्कशॉप में मंत्री असीम अरूण ने जोर देते हुए कहा कि मानव तस्करी और बाल अधिकारों के तंत्र को मज़बूत करने का वक्त आ चुका है। हमें अपने आसपास होने वाली गतिविधि की जानकारी रखनी चाहिए। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल ही पुलिस या सरकारी तंत्र को सूचित करना चाहिए। मेरा मानना है कि संस्थान की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षमतावर्धन में बहुत लाभकारी साबित होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र