कुलगाम फल मंडी में हाईवे बंदी के खिलाफ ज़ोरदार विरोध

जम्मू, 13 सितंबर (हि.स.)। कुलगाम की फल, सेब और सब्ज़ी उत्पादक एसोसिएशन ने आज फल मंडी कुलगाम में ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में फल और सब्ज़ी उत्पादकों ने हिस्सा लिया और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की लगातार बंदी पर गंभीर चिंता जताई।

एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि हाईवे की बंदी ने दक्षिण कश्मीर की फल उद्योग को गहरा नुकसान पहुँचाया है, ख़ासकर ऐसे समय में जब सेब की तुड़ाई अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि नाशवान माल समय पर मंडियों तक नहीं पहुँच पा रहा है जिससे किसानों और व्यापारियों को भारी आर्थिक हानि झेलनी पड़ रही है।

एक प्रवक्ता ने कहा कि हमारा माल समय पर मंडियों तक नहीं पहुँच रहा है। सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए, वरना हालात और बिगड़ सकते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने भारतीय सेना और सिविल प्रशासन से अपील की कि तुरंत कदम उठाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल किया जाए। उन्होंने सेना से मांग की कि वह मार्ग को साफ़ और सुरक्षित बनाने की ज़िम्मेदारी ले ताकि सेब और सब्ज़ियों जैसी नाशवान वस्तुओं की आपूर्ति में कोई बाधा न आए।

एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही राजमार्ग को बहाल नहीं किया गया तो उत्पादक पूरे क्षेत्र में विरोध प्रदर्शनों को तेज़ और व्यापक करने के लिए मजबूर होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर