पासी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया

21फ़ोटो

अमेठी, 18 सितंबर (हि.स.)। अमेठी जिले में हजारों की संख्या में एकत्रित हुए पासी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया।उन्हाेंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अमेठी के माध्यम से भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मुसाफिर खाना तहसील के कंजास में महाराजा सुहेलदेव पासी के नाम पर बनाए गए द्वार में कोई भी परिवर्तन ना किया जाए।क्योंकि इसके नाम को बदलने के लिए कुछ लोग अनावश्यक रूप से दबाव बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव पासी अवध प्रांत के बहराइच में चक्रवर्ती राजा थे। इन्होंने 1034 ईस्वी में बहराइच में आक्रमणकारी गजनवी के सेनापति सैयद सालार मसूद गाजी को पराजित करके मारा था। पासी समाज के लोग इन्हें अपना वंशज मानते हैं। आज भी बहराइच में इनका किला एवं मूर्ति स्थापित है। महाराजा सुहेलदेव पासी के अधीन 21 अन्य राजा थे। महाराजा सुहेलदेव को पूरा पासी समाज अपना आदर्श मानता है। ऐसे में उनके नाम से बने द्वार पर किसी भी प्रकार की छेड़खानी ना की जाए। अन्यथा पासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और उत्तर प्रदेश के पासी समाज के तमाम संगठनों द्वारा सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन देने से पूर्व पासी समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी किया। ज्ञापन में पासी समाज के लोगों ने अनुरोध किया है कि महाराजा सुहेलदेव पासी के नाम से मुसाफिर खाना तहसील एवं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कंजास में बनाए गए गेट का नाम किसी भी कीमत पर ना बदल जाए। पासी समाज के ज्ञापन पर सदर तहसील के एसडीएम दिग्विजय सिंह ने सभी लोगों को अस्वस्त किया कि उनका ज्ञापन उचित माध्यम द्वारा मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Lokesh Kumar

   

सम्बंधित खबर