राज्यस्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन कैंप के लिए नवोदय विद्यालय कोरबा छात्र आयुष्यमान का चयन

काेरबा, 15 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पीएम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा, कोरबा के कक्षा 6 के छात्र मास्टर आयुष्मान चौरसिया का चयन राज्यस्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में किया गया है। यह जानकारी विद्यालय की प्राचार्या शान्ति मोहंती ने दिया बताया कि छात्र आयुष्यमान चौरसिया कक्षा 6वी के होनहार छात्र है और उन्होंने अपनी कक्षा की कैटेगरी में जिले में प्रथम और छत्तीसगढ राज्य में 13वां स्थान किया है।

उन्होंने बताया की विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा एक राष्ट्रीयस्तर की परीक्षा है जो विज्ञान और गणित के क्षेत्र में छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जाती है। मास्टर आयुष्मान चौरसिया का चयन इस परीक्षा में एक बड़ी उपलब्धि है और हमें उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है। वह अब राज्यस्तरीय शिविर में भाग लेंगे जो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया है।

स्कूल के प्रधानाचार्य शान्ति मोहंती ने कहा कि हम आयुष्मान चौरसिया की इस उपलब्धि पर बहुत गर्वित हैं। यह हमारे स्कूल की शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि आयुष्यमान इसी वर्ष राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया था। प्राचार्या ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों और उनके माता पिता को छात्र की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर