कक्षा के दौरान जहर खाकर छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश

बागदा, 21 अगस्त (हि.स.)। विद्यालय परिसर में कक्षा चलने के दौरान सातवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा ने ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना गुरुवार को बागदा थाना क्षेत्र के सिंद्रानी सावित्री उच्च विद्यालय में घटित हुई। गंभीर हालत में छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह फिलहाल उपचाराधीन है। इस घटना से विद्यालय और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह कक्षाएं शुरू होने के कुछ ही समय बाद छात्रा ने ज़हर पी लिया। अचानक उसकी हालत बिगड़ने पर सहपाठी शिक्षक के पास पहुंचे। विद्यालय प्रबंधन ने तुरंत छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे बनगांव सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया है।

परिवार और पुलिस को अब तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं मिल पाए हैं। छात्रा की मां का कहना है कि बुधवार को उसकी सहेलियों के साथ झगड़ा हुआ था, शायद उसी कारण उसने यह कदम उठाया।

सूत्रों का दावा है कि घर में पढ़ाई न करने पर परिजनों ने उसे शादी करने की धमकी दी थी। हालांकि छात्रा की मांं ने इस आरोप से इनकार किया है।

विद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रा अपने बैग में ज़हरीला पदार्थ छुपाकर लाई थी।

विद्यालय के प्रधान शिक्षक आनंद सरकार ने बताया है कि हमारे स्कूल में दो हज़ार से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं। हम समय-समय पर परामर्श सत्र (काउंसिलिंग) करते हैं, लेकिन कोई विद्यार्थी बैग में छिपाकर कुछ अंदर लाए तो पकड़ पाना कठिन है। छात्रा को तुरंत बचाकर उपचार की व्यवस्था की गई और अब वह खतरे से बाहर है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पंचायत के उपप्रधान भी विद्यालय पहुंचे। पुलिस और विद्यालय प्रबंधन इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय

   

सम्बंधित खबर