नगांव (असम), 30 नवंबर (हि.स.)। बटद्रवा के कदमनि में हुए एक भीषण सड़क हादसे में स्कूल से घर जा रहे एक छात्र की मौत हो गई।
घटना के विवरण के अनुसार, छात्र को एक लक्जरी वाहन (एएस- 02एएन- 9744) ने जोरदार ठोकर मार दिया। वाहन नगांव से धिंग की ओर तेज गति से जा रहा था।
मृतक छात्र की पहचान कदमनि पथार माध्यमिक विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र जुनैद आलम के रूप में हुई है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नगांव भेज दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश