
ऋषिकेश, 17 नवंबर (हि.स.)। देहरादून से आए एक छात्र के ऋषिकेश के नीम बीच में गंगा नदी में डूबने की सूचना मिली है। रविवार दोपहर करीब 2:15 बजे आदित्य कुमार (22 वर्ष) नामक छात्र गंगा में नहाते समय अचानक लापता हो गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान के अनुसार, आदित्य बिहार का रहने वाला है और देहरादून के यूआईटी कॉलेज में पढ़ता है। वह अपने दोस्तों के साथ नीम बीच घूमने आया था।
स्थानीय पुलिस और जल पुलिस भी एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर आदित्य की तलाश में जुटी हुई है। आदित्य के परिजनों को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह