संस्कृति विवि के छात्रों, शिक्षकों ने काकोरी एक्शन को लेकर निकाली प्रभात फेरी

मथुरा, 10 अगस्त(हि.स.)। संस्कृति विश्वविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस के कैडट, विद्यार्थियों, शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाली जो शहीद स्मारक चौमुहां पर जाकर लघु सभा में परिवर्तित हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए आंदोलन में काकोरी प्रकरण एक महत्वपूर्ण एक्शन था जिसमें क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के हाथों से देश का सोना ट्रेन पर हमला कर स्वतंत्रता आदोलन चलाने के लिए छीन लिया था।

संस्कृति विश्वविद्यालय के डीन डाॅ. डीएस तोमर ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से अनेक ऐतिहासिक घटनाओं में काकोरी की घटना अत्यंत महत्वपूर्ण है। चौरीचौरा घटना के बाद अंग्रेजों के विरुद्ध असहयोग आंदोलन को महात्मा गांधी के द्वारा स्थगित कर दिया गया था इससे क्षुब्ध होकर आजादी के दीवाने चंद्रशेखर आजाद, पं. रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, डाॅ. रोशन सिंह, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी ने स्वतंत्रता आंदोलन की बागडोर अपने हाथों सम्भाल ली थी। जब अंग्रेज सरकार भारतीय खजाने को ट्रेन से ले जा रही थी तभी इन क्रांतिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से अंग्रेज़ों से बलपूर्वक काकोरी के पास अधिकारपूर्वक ज़ब्त कर लिया था जो स्वतंत्रता आंदोलन के लिए आवश्यक था। इसके बाद इन क्रांतिकारियों ने समर्पण कर दिया, जिन्हें फांसी हुई थी तथा चंद्रशेखर आजाद को अंग्रेजों ने इलाहाबाद में घेर लिया था परन्तु चंद्रशेखर आजाद ने अंतिम दौर तक हार नहीं मानी थी तथा अपनी पिस्तौल की आखिरी गोली भारत मां याद करते हुए अपने को ही मारकर शहादत दे दी। इतिहास में यह घटना काकोरी काण्ड के रूप में दर्ज थी जिसे आजादी के अमृत महोत्सव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन नाम दिया है। इस कारण इस वर्ष उप्र सरकार शताब्दी समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को जनजागरण के साथ आयोजित कर रही है।

प्रभात फेरी में सभी छात्र हाथ में तिरंगा, अमर शहीदों के चित्र व राष्ट्र भक्ति के स्लोगन पट्टिकाएं हाथ में लेकर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों का गान करते हुए चल रहे थे। शहीद स्मारक चौमुंहा पर लघु सभा में अमर शहीद कालीचरण के परिजनों सहित नगर पंचायत अध्यक्ष कारे बाबा, हरेंद्र सिंह, संस्कृति विश्वविद्यालय के नर्सिंग काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. केके पाराशर, डाॅ. रीना रानी, डा. नीलम कुमारी व डॉ. गौरव सर्वांग, कृष्णाराज सिंह आदि शिक्षकों ने काकोरी ट्रेन एक्शन के वीर शहीदों को याद करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कीं। इस अवसर पर शहीद स्मारक के आस-पास स्वच्छता अभियान डाॅ. धीरेन्द्र कुमार, डाॅ. नीलम कुमारी, डाॅ. रूबी सिंह व अंकित शर्मा के नेतृत्व में एनएसएस छात्र, छात्राओं के द्वारा किया गया। चौमहां में शहीद स्मारक के आस-पास अमृत वाटिका की आधारशिला रखते हुए चौमुंहा के नगर पंचायत अध्यक्ष व संस्कृति विश्वविद्यालय के डीन के नेतृत्व में नरेंद्र जादोन, ऋषभ दुबे, अनिल आदि सहित एनसीसी, एनएसएस, छात्र, छात्रओं सहित गणमान्य नागरिकों ने पाैधरोपण कार्यक्रम में योगदान प्रदान किया। अंत में एनसीसी 11 वी बटालियन के कैडेट्स दिपांशु शर्मा, मोहित नन्दन, हर्षिता, खुशी शर्मा आदि ने शहीदों को भावपूर्ण सलामी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर