सोनीपत में नशामुक्त जीवन के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लिया संकल्प
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

सोनीपत, 28 मार्च (हि.स.)। सोनीपत में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया। उन्होंने न केवल स्वयं को नशे से दूर
रखने का प्रण लिया, बल्कि दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प किया। शुक्रवार को हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशन
में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत बकेट चैलेंज आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गन्नौर स्थित आर्य
हाई स्कूल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
के जागरूकता एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने की। विद्यालय के संचालक
सुंदर कौशिक की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रयास फाउंडेशन के सदस्य राजेश
कौशिक और विनोद शर्मा सहित कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
डॉ. वर्मा नेबकेट चैलेंज की अवधारणा को समझाते हुए बताया कि
जिस प्रकार हम दूषित जल का उपयोग नहीं करते, उसी प्रकार नशे को भी अपने जीवन से पूरी
तरह बाहर कर देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे समाज में नशामुक्ति
का संदेश फैलाएं। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बकेट चैलेंज
को स्वीकार करते हुए नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया और इस अभियान को सफल बनाने
की प्रतिबद्धता जताई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना