नेत्र कुम्भ में वॉलंटियर सेवा के लिए छात्र हुए सम्मानित, मिला प्रशंसा पत्र

प्रयागराज, 01 मार्च (हि.स.)। नेत्र कुम्भ में वॉलंटियर के रूप में निःस्वार्थ सेवा देने वाले वात्सल्य नर्सिंग कॉलेज’ के छात्रों को आज एक विशेष कार्यक्रम में प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में छात्रों को सम्बोधित करते हुए छात्रों की सेवा भावना की सराहना की और उन्हें समाज के प्रति अपने कर्तव्य के लिए प्रेरित किया। इस महायज्ञ में वात्सल्य नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने वॉलंटियर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई और मरीजों की देखभाल, मार्गदर्शन एवं चिकित्सा सहायता में सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान को अत्यंत गौरान्वित करने का अवसर था। छात्रों की निष्ठा और समर्पण को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने उनका सम्मान करने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम में संस्थान की निदेशक डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने छात्रों से कहा, “आप सभी ने मानवता की सेवा में जो योगदान दिया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा का एक पवित्र कार्य है। ऐसे आयोजनों में भाग लेकर आप समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।“ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वात्सल्य नर्सिंग कॉलेज के प्राधानाचार्या, शिक्षकगण और अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर