प्रख्यात कथक कलाकार रुद्र शंकर मिश्रा की प्रस्तुति से छात्र मंत्रमुग्ध

प्रयागराज, 25 जुलाई (हि.स.)। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गंगापुरी रसूलाबाद में आज SPIC MACAY (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ) के तत्वावधान में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात कथक कलाकार पं. रुद्र शंकर मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने बताया कि पं. रुद्र शंकर मिश्रा की नृत्य शैली में भारतीय शास्त्रीय परम्परा और आधुनिक नवाचार का अद्भुत संगम देखने को मिला। उनके हर पग की थाप, भावों की गहराई और ताल की शुद्धता ने सभागार में सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने कथक को केवल एक कला के रूप में नहीं, बल्कि एक जीवंत अनुभूति के रूप में प्रस्तुत किया, जिसने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

कार्यक्रम में SPIC MACAY के प्रमुख श्रेयस की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर छात्रों ने भारतीय शास्त्रीय कला की समृद्ध विरासत को सीधे अनुभव किया, जो उनके सांस्कृतिक ज्ञानवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी दीपक मिश्र ने कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सरोज सिंह ने किया। इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर