राज्यस्तरीय शास्त्रीय स्पर्धा में भाग लेने पहुंचे गुरुकुल के विद्यार्थी
- Rahul Sharma
- Jan 12, 2025
जम्मू। स्टेट समाचार
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के तत्वावधान में रणबीर परिसर, जम्मू नगर में आयोजित 62वीं राज्यस्तरीय शास्त्रीय स्पर्धा में भाग लेने शनिवार को पहुंचे चूड़ामणि संस्कृत संस्थान विश्वस्थली के विद्यार्थी। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विश्वस्थली के गुरुकुल समेत रणबीर परिसर, श्रीमाता वैष्णोदेवी गुरुकुल के लगभग 85 विद्यार्थी अपना शास्त्रज्ञान प्रस्तुत कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर श्रीधर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू उत्तर क्षेत्र के माननीय विधायक शामलाल शर्मा, सारस्वत अतिथि प्रोफेसर रामकुमार शर्मा, सम्मानित अतिथि प्रोफेसर विष्णुकांत पाण्डेय, प्रोफेसर सच्चिदानंद मिश्र, सतीश कुमार कपूर आदि उपस्थित रहे। माननीय विधायक ने अपने वक्तव्य में संस्कृत भाषा एवं संस्कृति की सुरक्षा के लिए विद्यार्थियों के योगदान की सराहना करते हुए भारतीय संस्कृति एवं गुरुकुल परंपरा को बढ़ावा देने के लिए समयानुकूल कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जीवन को सरल, सुगम एवं संस्कारित करने के लिए संस्कृत भाषा की अत्यंत आवश्यकता है।
दो दिन तक चलने वाले इस भारतीय परंपरा के शास्त्रज्ञान महाकुंभ में साहित्य, वेद, वेदांत, पुराण, धर्मशास्त्र, व्याकरण, आयुर्वेद, न्याय, मीमांसा, योग, आधुनिक विज्ञान आदि अनेक शास्त्रों पर कंठ पाठ, शास्त्रार्थ, वाक्यार्थ, भाषण आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में जो विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे, वे आगामी मार्च माह में हरिद्वार में होने वाली अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा में भाग लेंगे।