पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा गांधी भवन में फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन
- Sunny Kumar Kumar
- Jun 05, 2025
चंडीगढ़, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के सीडीओई (Centre for Distance and Online Education) के छात्रों द्वारा एक भव्य फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन गांधी भवन में किया गया। इस प्रदर्शनी को गांधीवादी और शांति अध्ययन विभाग का सहयोग प्राप्त है। फोटोग्राफी में एडवांस डिप्लोमा (एडीपी) कर रहे कुल 13 छात्रों ने अपनी 27 कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रोफेसर आशु पसरीचा (अध्यक्ष, गांधीवादी और शांति अध्ययन विभाग), डॉ. सुखजिंदर सिंह (निदेशक, युवा कल्याण विभाग, पीयू) और डॉ. तेजिंदर सिंह (सहायक निदेशक, युवा कल्याण विभाग, पीयू) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सीडीओई के निदेशक प्रोफेसर हर्ष गंधार ने छात्रों को आमजन के समक्ष अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने के लिए बधाई दी तथा उन्हें भविष्य में भी अपने कौशल और नवाचार को निखारते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रदर्शनी में जिन छात्रों की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं, उनमें गुलशन कुमार, नितिन कुमार, साहिल धीमान, स्टैनज़िन सोनम, मनजीत सिंह, स्वीटी ठाकुर, अभय सिंह चौहान, दीपशिखा, रोहन रियाऊ, कुलवीर सिंह, कवलजीत सिंह, रूस और लवप्रीत सिंह शामिल हैं। छात्रों को सीडीओई के व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम (पीसीपी) के दौरान फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इन विशेषज्ञों में श्री स्वदेश तलवार, श्री कुलभूषण कंवर, श्री विकास कहोल, डॉ. प्रदीप तिवारी, डॉ. सुधीर बावेजा, सुश्री शिवाली राज, श्री प्रवीण जग्गी, श्री हितेश विग, श्री अरुण बंसल, श्री गगनदीप, डॉ. अभिजीत सिंह, श्री माइकल एंजेलो, श्री सतीश वर्मा और श्री परवीन जग्गी शामिल हैं। प्रदर्शनी में वन्यजीव, प्रकृति, स्ट्रीट फोटोग्राफी, फोटो जर्नलिज्म, नाइट फोटोग्राफी और आर्ट फोटोग्राफी जैसे विविध विषयों पर आधारित रचनाएँ प्रदर्शित की गईं। उद्घाटन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कलाकारों से संवाद किया और उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति की सराहना की।



