हिसार : एप्लीकेशन ऑफ जियो इनफॉर्मेटिक्स टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला शुरू

दयानंद महाविद्यालय दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

हिसार, 5 मार्च (हि.स.)। यहां के दयानंद महाविद्यालय में ‘एप्लीकेशन ऑफ जियो

इनफॉर्मेटिक्स टेक्नोलॉजी और एसपीएसएस सॉफ्टवेयर इन ज्योग्राफिकल स्टडीज’ विषय पर दो दिवसीय

कार्यशाला शुरू हुई। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता गुरु जम्भेश्वर साइंस एंड टेक्नोलॉजी

विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रवक्ता डॉ. ललित शर्मा ने एसपीएसएस सॉफ्टवेयर

के अध्ययन का भूगोल में महत्व को विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। इस कार्यशाला में

स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अरुणा कद एवं प्रोफेसर मंजू शर्मा ने बुधवार कोे

शुभारंभ अवसर पर मुख्य वक्ता को पौधा देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्या ने अपने

संबोधन में कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों को नई टेक्नोलॉजी की जानकारी प्रदान

करेगी जिससे विद्यार्थी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे। प्रोफेसर मंजू शर्मा ने प्राचार्या

का हर तरह से सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया तथा मुख्य वक्ता डॉ. ललित शर्मा का

भी गुणवत्तापूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद किया।

उन्होंने भूगोल विभाग के सभी अध्यापकों

व विद्यार्थियों की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशंसा की। इस दौरान विभाग के सभी

शिक्षक प्रो. विकास वीर डॉ. सुरेंद्र कुमार डॉ. विभा कौशिक, सुखबीर, गरिमा, मन्नू,

नेहा व सोनू तथा गैर-शिक्षक वर्ग के श्री ठाकुर सिंह व श्री बाबूलाल मौजूद रहे। मंच

संचालन स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की छात्रा प्रियंका ने किया। भूगोल विभाग की अध्यापिका

डॉ. विभा कौशिक ने सभी का धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर