हिसार : दयानंद कॉलेज में विश्व पृथ्वी दिवस पर व्याख्यान व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार, 22 अप्रैल (हि.स.)। यहां के दयानंद कॉलेज में भूगोल विभाग व इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष पृथ्वी दिवस का थीम ‘अवर पलेनेट, अवर पावर’ है। अभी तक पृथ्वी के अलावा अन्य किसी भी ग्रह पर जीवन की मौजूदगी के प्रमाण नहीं पाए गए हैं इसलिए हमें इस एकमात्र जीवन संभव बनाने वाली धरती का संरक्षण करना चाहिए। विकास की अंधी दौड़ में शामिल होने की बजाय प्रकृति को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए। अपने व्याख्यान ‘प्रकृति की महत्ता और संरक्षण’ की आवश्यकता समझाते हुए विभागाध्यक्षा व कार्यक्रम संयोजिका डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना भी व्यर्थ है। अगर हम अपने आस-पास के वातावरण को हानि पहुंचाए बिना सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ेगें तो किसी दूसरे ग्रह पर जीवन खोजने की आवश्यकता ही नहीं होगी। पृथ्वी पर मौजूद संसाधन हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम है लेकिन लालच की नहीं। इसलिए मनुष्य को अपने सुरसा के मुख की तरह बढ़ते लालच पर अंकुश करना होगा। इसमें बड़ी संख्या में भूगोल के विद्यार्थी व विभाग के प्राध्यापक व मौजूद रहें। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित प्रेरणादायक पोस्टर भी प्रदर्शित किए। इस अवसर पर इको क्लब के सदस्य डाॅ. वलेरिया सेठी, डाॅ. संगीता व डाॅ. हेमंत शर्मा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर