सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से होता व्यक्तित्व का विकास : डॉ. सतबीर सिंह सांगा
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

राजकीय महिला कॉलेज में झंकार कार्यक्रम में थिरकी छात्राएं
हिसार, 7 मार्च (हि.स.)। यहां के राजकीय महिला महाविद्यालय में झंकार कार्यक्रम
का आयोजन किया गया। झंकार कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी संकायों की छात्राओं ने
बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूर्व विधायक जोगीराम सिहाग इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे जबकि प्राचार्य
डॉ. सतबीर सिंह सांगा अध्यक्षता करते हुए ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्य
ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल हमारी कला और संस्कृति
को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन अवसर है, बल्कि यह हमें अपनी प्रतिभाओं को अभिव्यक्त
करने का भी मंच प्रदान करता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं के जीवन में अहम भूमिका
निभाते हैं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से सेवानिवृत हो चुके पूर्व प्राचार्य डॉ. रमेश
आर्य, आरएमएस मलिक, डॉ. रविन्द्र बेनीवाल व अन्य एसोसिएट प्रोफेसर सभी विशिष्ट अतिथि
के रूप में उपस्थित रहे। मंच संचालन झंकार कार्यक्रम के संयोजक एवं संगीत विभाग के
सहायक प्रोफेसर सतबीर, मैडम शाइना और मैडम कमलेश ने किया। मुख्य अतिथि जोगीराम सिहाग
ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राएं इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप
से भाग लें और अपनी कला के विभिन्न रूपों को प्रस्तुत करें। इस तरह के कार्यक्रमों
से न केवल आपकी रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है, बल्कि यह हमें एकजुट होने और अपनी परंपराओं
को संरक्षित रखने का भी अवसर प्रदान करते हैं।
झंकार कार्यक्रम में कृष्ण रासलीला, जनरल डांस सोलो एवं ग्रुप, सिंगिंग, फाइन
आर्ट इवेंट जैसे रंगोली, पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, क्विज, भाषण प्रतियोगिता
आदि रहे। प्राचार्य सतबीर सिंह ने सभी छात्राओं और स्टाफ सदस्यों को कार्यक्रम के सफल
आयोजन की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. नीलम दहिया,
डॉ. प्रियंका सिंगला और मैडम हिना पाहुजा ने निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर