फिट इंडिया मूवमेंट के तहत छात्रों ने दौड़ लगाई

Students ran under the Fit India Movement


कठुआ 25 मार्च । जीडीसी मढ़हीन के शारीरिक शिक्षा विभाग ने फिट इंडिया मूवमेंट के बैनर तले रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो अनुपमा गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।

काॅलेज प्रिंसिपल ने फिट इंडिया रन को हरी झंडी दिखाई जो कॉलेज परिसर से पुराने शहर मढ़हीन तक शुरू हुई। इसके अलावा उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत को अपनी विविधता पर गर्व है और रन फॉर यूनिटी जैसे अवसर हमें उस गर्व और एकता की भावना को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करते हैं और उन्होंने हमारे दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों के लाभों का भी वर्णन किया।

कार्यक्रम का आयोजन जीडीसी मढ़हीन के शारीरिक निदेशक डॉ बलबिंदर सिंह की देखरेख में किया गया। उन्होंने फ्रीडम रन के आयोजन के पीछे के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का प्रबंधन प्रोफेसर संदीप चाैधरी, प्रोफेसर अनूप शर्मा, डॉ मुनीषा, प्रोफेसर मनु, प्रोफेसर दीक्षा, प्रोफेसर अर्पणा, प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर सुमन और प्रोफेसर अमितिका ने किया।

---------------

   

सम्बंधित खबर