हिसार : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान आदमपुर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

प्लेसमेंट ड्राइव में 54 छात्रों को मिली नौकरीहिसार, 9 मार्च (हि.स.)। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडी आदमपुर में आयोजित देश की प्रतिष्ठित कंपनी जे इंफ्राटेक लिमिटेड की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडी आदमपुर, सीडीएल राजकीय बहुतकनीकी चोपटा और राजकीय बहुतकनीकी दामला के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और योग्य छात्रों को बेहतरीन करियर अवसर प्रदान किया।मीडिया कोऑर्डिनेट राकेश शर्मा ने रविवार को बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राइव मुख्य रूप से सिविल, मैकेनिकल शाखाओं के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। कंपनी ने तीनों संस्थानों के 81 छात्रों को साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों का मूल्यांकन किया जिसमे से 33 छात्रों को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडी आदमपुर, 19 छात्रों को सीडीएल राजकीय बहुतकनीकी चोपटा और राजकीय बहुतकनीकी दामला के 02 छात्रों को उनकी योग्यताओं के आधार पर चयनित किया।इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफ़िसर नरेश कुमार ने कहा कि हम अपने छात्रों को बेहतरीन रोजगार अवसर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से छात्रों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के अनुसार रोजगार मिला है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कंपनी के एचआर हेड अनिल लोहिया व उनकी टीम का आभार जताया।एचआर हेड अनिल लोहिया ने छात्रों के ज्ञान और तकनीकी कौशल की सराहना की और संस्थान के प्रयासों को सराहा और कहा की हम भविष्य में भी इसी तरह के प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करते रहेंगे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के एग्जीक्यूटिव मेम्बर मनोज गोस्वामी ने बताया कि हम आगामी दिनों में बाक़ी शाखाओं के लिए भी इसी तरह के प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करेंगे ताकि अधिक से अधिक छात्रों को उनके सपनों की नौकरी मिल सके। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौक़े पर फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार शर्मा, मैकेनिकल विभाग के प्रभारी गौरव कुमार, आनंद, सतीश और प्रियंका मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर