हिसार : पर्यावरण संरक्षण जागरुकता के लिए विद्यार्थियों को दिखाई फिल्म

हिसार, 18 अप्रैल (हि.स.)। दयानंद कॉलेज में इको-क्लब के सौजन्य से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक करने के लिए एक मूवी स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण बारे अनेक जानकारी मिली।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह मे कहा कि युवाओं की रूचि को ध्यान में रखते हुए लघु फिल्म के माध्यम से जागरुक करने की एक कोशिश की गई। चलचित्र मनुष्य के मस्तिष्क में सदा के लिए अंकित हो जाते हैं और इस तरह संरक्षण के तौर-तरीके व्यवहारिक जीवन में अपनाने की सम्भावना बढ़ जाती है। कार्यक्रम की संयोजिका और ईको-क्लब की संरक्षिका प्रो. मंजू शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों को जल संरक्षण, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से सम्बन्धित लघु फिल्म दिखाई गई। धरती पर करोड़ों वर्ष पूर्व उपस्थित जीवन को इतिहास और युग परिवर्तन के साथ हुए प्राकृतिक बदलाव को दर्शाती हुई मूवी ‘वाकिंग विद डाॅयनोसार’ भी दिखाई गई। कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि ज्ञानवर्धन के साथ-साथ विद्यार्थियों ने इस रोमांचक कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इको-क्लब के सदस्य डॉ. संगीता, डॉ. वलेरिया सेठी व भूगोल विभाग के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर