हिसार : दयानंद कॉलेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर मेरिट सूची में बनाया स्थान
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

हिसार, 24 अप्रैल (हि.स.)। दयानंद कॉलेज के बीसीए के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परीक्षा परिणामों में टाॅप टैन सूची में अपना स्थान बनाते हुए महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय की छात्रा भावना ने दूसरा स्थान, सचिन ने तीसरा स्थान, दीपक शर्मा ने चैथा स्थान तथा रेखा ने छठा स्थान प्राप्त कर मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई। इसके अतिरिक्त बीसीए तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय की छात्रा ईशा बंसल ने दूसरा, मंजू ने पांचवा तथा कुमारी गीतिका ने सातवां स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के बीएससी कम्प्यूटर साईंस के पांचवे सेमेस्टर की छात्रा गरिमा ने मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस गौरवपूर्ण सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने गुरुवार काे विद्यार्थियों के साथ-साथ कम्प्यूटर विभाग के इंचार्ज प्रो. नरेन्द्र कुमार, प्रो. शालू रानी तथा अन्य शिक्षकों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और शिक्षकों के मागदर्शन का परिणाम है। उन्होंने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को कहा कि वे भी इसी उत्साह और निष्ठा के साथ आगे बढ़ते हुए महाविद्यालय का नाम और अधिक ऊचाईयों पर ले जाएं। यह सफलता केवल एक पड़ाव है, मंजिल नहीं। हमें सतत प्रयास करते हुए अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर