बायोकेमिस्ट्री, एनाटोमी में पीजी करेंगे मेडिकल छात्र

बायोकेमिस्ट्री और एनाटोमी में पीजी कर सकेंगे मेडिकल कॉलेज में छात्र

जौनपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) के एमबीबीएस छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अब वे इसी सत्र से बायोकेमिस्ट्री और एनाटोमी में पीजी कर सकेंगे। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) द्वारा दोनों विभागों में तीन-तीन सीटों के लिए आदेश जारी होने से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र उत्साहित है। कालेज प्रशासन ने सरकार के निर्णय से मेडिकल कालेज के भविष्य की संभावनाए और भी प्रबल हो गयी है। यह कदम न केवल वर्तमान छात्रों को लाभान्वित करेगा बल्कि भविष्य के विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगा।

मेडिकल कालेज में पीजी की पढ़ाई के लिए बायोकेमिस्ट्री और एनाटोमी में तीन तीन सीटों की व्यवस्था एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक विकास है। नया मेडिकल कालेज होने बावजूद चौथी बैच शुरू होने जा रही है। जो कालेज की तेजी से प्रगति और उत्कृष्टता की दिशा में उठाये गए कदमों का प्रमाण है।

इस संबंध में गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए मेडिकल कालेज के सीएमएस ए. ए. जाफरी ने बताया कि इससे छात्रों की काफी सुविधा होगी। मेडिकल कॉलेज नया होने के कारण बच्चों का झुकाव भी होगा बेहतर सुविधाएं भी बच्चों को प्रदान की जाएंगी। यहां पढ़ने वाले बच्चों को काफी सहूलियत भी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर