एसआई भर्ती परीक्षा: प्रशिक्षण तुरंत प्रभाव से रोकने के दिशा-निर्देश जारी
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। उच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 के चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। यह कदम सिविल रिट पिटीशन संख्या 13806/2024 में 9 जनवरी 2025 को जारी आदेशों की पालना में उठाया गया है।
पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इनमें पुलिस महानिदेशक (आसूचना), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आर्म्ड बटालियंस), पुलिस आयुक्त (जयपुर एवं जोधपुर), सभी पुलिस रेंज के महानिरीक्षक, जिला पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त (जयपुर एवं जोधपुर) शामिल हैं। जारी आदेशों के अनुसार, चयनित एसआई/पीसी को अग्रिम आदेश तक किसी भी प्रकार की ड्यूटी या प्रशिक्षण में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्हें केवल अपने संबंधित जिला या बटालियन मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रक्रिया अपनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश