बोर्ड परीक्षा संबंधित कठिनाइयों को विषय विशेषज्ञ कर रहे दूर
- Admin Admin
- Feb 17, 2025

धमतरी, 17 फ़रवरी (हि.स.)। बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए मंडल ने हेल्पलाइन जारी कर दिया है। इसके माध्यम से परीक्षार्थी के विषय संबंधी कठिनाइयों को विशेषज्ञ दूर कर उन्हें उचित मार्गदर्शन दे रहे हैं। जिले में आयोजित परीक्षा में करीब 18 हजार 565 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि एक मार्च से बोर्ड की परीक्षा शुरु होनी है जो कि पखवाड़े भर ही शेष रह गया है। इसे ध्यान में रख 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षार्थी इसकी तैयारी में जी जान से जुट गए हैं, हालांकि चुनावी शोरगुल के चलते उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर बोर्ड परीक्षा का नाम सुनते ही कुछ छात्र-छात्राओं में भय व्याप्त हो जाता है। इस समस्या के निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 18002334363 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसका उपयोग परीक्षार्थी 27 फरवरी तक प्रथम चरण में कर सकते है। इसके माध्यम से अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, लेखा शास्त्र आदि विषय से संबंधित कठिनाइयों को विषय विशेषज्ञ दूर कर समाधान के लिए उचित मार्गदर्शन दे रहे हैं। साथ ही परीक्षा का भय, तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण एवं परामर्श दे रहे हैं। हेल्पलाइन का संचालन उपसचिव जेके अग्रवाल के मार्गदर्शन में समन्वयक डा प्रदीप कुमार साहू के समन्वयक से सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला, मनीषा सिंह, अल्का जैन, उषा सोमवंशी के सहयोग से संचालित होगी। जिले में आयोजित बोर्ड परीक्षा में करीब 18 हजार 565 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बोर्ड परीक्षार्थियों को दिए आवश्यक टिप्स
छग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आगामी माह में कक्षा 10 वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षा होगी। शिक्षक घनश्याम सिंह साहू ने बोर्ड परीक्षार्थियों को आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने समय-सीमा में प्रश्न हल करना, शब्द सीमा, शुद्ध लेखन तथा सभी प्रश्न को क्रमशः हल करने के लिए कहा। शिक्षक ने पूर्व वर्षों के सभी प्रश्न को हल करने तथा लगातार लिख लिखकर प्रश्नों को हल करने की सलाह दी। लिखने में निरंतरता आवश्यक है। दस-पंद्रह मिनट पूर्व पूरा पेपर हल कर जांच करने के लिए कहा जिससे कोई प्रश्न हल करने में न छूटा हो।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा