अपडेट : दमदम स्टेशन पर ट्रेन में गड़बड़ी, यातायात प्रभावित
- Admin Admin
- May 14, 2025

कोलकाता, 14 मई (हि.स.)। कोलकाता के व्यस्त दमदम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब एक लोकल ट्रेन के पिछले डिब्बे के दो पहिए पटरी से उतर गए। हालांकि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, जिससे बड़ी राहत की बात रही।
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बनगांव से सियालदह की ओर जा रही ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) लोकल ट्रेन दोपहर 12:11 बजे जब प्लेटफॉर्म संख्या चार में प्रवेश कर रही थी, तभी इसके अंतिम डिब्बे के दो पहिए ट्रैक से उतर गए। इस कारण प्लेटफॉर्म पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
रेलवे अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद तुरंत राहत और मरम्मत कार्य शुरू किया गया और प्रभावित कोच को 1:38 बजे दोबारा पटरी पर लाया गया। इस दौरान स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही आंशिक रूप से प्रभावित रही, लेकिन किसी प्रकार की गंभीर देरी की सूचना नहीं है।
पूर्वी रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को टाला जा सके। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे द्वारा एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर