भारत के विशेष ओलंपिक एथलीटों की सफलता 'सबका साथ, सबका विकास' की भावना का प्रतीकः रक्षा खडसे
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। विशेष ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में भारतीय दल की अद्भुत सफलता का भव्य स्वागत मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली में किया गया। यह खेल प्रतियोगिता 8 से 15 मार्च तक ट्यूरिन, इटली में आयोजित हुई थी। इस अवसर पर विशेष ओलंपिक भारत की अध्यक्ष डॉ मल्लिका नड्डा ने विशेष रूप से केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष ओलंपिक एथलीटों के लिए नकद पुरस्कारों में वृद्धि की दिशा में किए गए उनके प्रयासों की सराहना की।
नई नीति के तहत स्वर्ण पदक विजेताओं को अब 20 लाख, रजत पदक विजेताओं को 14 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 08 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। यह पहल भारत में पैरा-एथलीटों के समर्थन और प्रोत्साहन को और मजबूत करेगी।
रक्षा खडसे ने इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा विशेष ओलंपिक भारत को दिए गए समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा, विशेष ओलंपिक भारत के एथलीटों की सफलता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की 'सबका साथ, सबका विकास' की भावना को साकार करती है।
खेल मंत्री ने कहा कि विशेष ओलंपिक केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि समावेशिता और सशक्तिकरण का एक आंदोलन है। भारतीय एथलीटों की शानदार सफलता इस बात का प्रमाण है कि सही अवसर और समर्थन मिलने पर मानसिक दिव्यांगता से ग्रस्त व्यक्ति भी उत्कृष्टता और आत्मनिर्भरता हासिल कर सकते हैं।
इस भव्य आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें डीजी चौधरी (महासचिव, विशेष ओलंपिक भारत), ऋतु पथिक (कार्यकारी निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण), वीके महेन्द्रु (कार्यकारी निदेशक, विशेष ओलंपिक भारत), अरुण लाल (उप निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण) और परिक्षित मेहदुडिया (दल प्रमुख) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
विशेष ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में भारत की शानदार उपलब्धियां
टीम इंडिया ने कुल 33 पदक जीते, जिनमें प्रतियोगिता के अंतिम दिन 12 पदक शामिल थे।
एल्पाइन स्कीइंग में दीपक ठाकुर और गिरीधर ने इंटरमीडिएट सुपर-जी में स्वर्ण पदक जीते, जबकि निर्मला ने इंटरमीडिएट जाइंट स्लैलम में स्वर्ण पदक हासिल किया।
स्नोबोर्डिंग में भारती ने नॉविस जाइंट स्लैलम और नॉविस स्लैलम में दो स्वर्ण पदक जीते, वहीं समीर यादव ने नॉविस जाइंट स्लैलम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
स्नोशूइंग में अनिल कुमार ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, जबकि वासु तिवारी ने 50 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने विशेष ओलंपिक एथलीटों को सहयोग देने के लिए 11 राष्ट्रीय कोचिंग कैंप, आधुनिक खेल उपकरण, यात्रा सहायता, आवास और भोजन की सुविधाएं प्रदान कीं। नकद पुरस्कारों में वृद्धि से मानसिक दिव्यांगता से जूझ रहे एथलीटों को आगे बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय