चम्पावत व टनकपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत में मिला लोगों को न्याय

लोक अदालत चंपावतलोक अदालत चंपावत

चंपावत, 13 सितंबर (हि.स.)। जिला न्यायालय परिसर चम्पावत एवं बाह्य न्यायालय टनकपुर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत अनुज कुमार संगल ने की, जबकि सचिव भवदीप रावते ने संचालन व दिशा-निर्देशन किया।

आयोजन में जिला बार संघ चम्पावत व तहसील बार संघ टनकपुर के अधिवक्ता, नामित सदस्य, पैनल अधिवक्ता, बैंक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। लोक अदालत में प्रथम पीठ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चम्पावत द्वारा 127 वादों का निस्तारण कर 3,51,74,118 का सेटलमेंट किया गया। द्वितीय पीठ सिविल जज जूडि न्यायिक मजिस्ट्रेट, टनकपुर द्वारा 107 वादों का निस्तारण कर 8,58,200 का सेटलमेंट हुआ। वहीं राजस्व विभाग की ओर से 74 मामलों का निस्तारण किया गया।

इसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन के अन्तर्गत मनी रिकवरी से जुड़े 52 वादों का निस्तारण कर 68,83,480 का सेटलमेंट किया गया। कुल मिलाकर जनपद चम्पावत के विभिन्न न्यायालयों द्वारा 360 वादों का निस्तारण कर लगभग 4,29,15,798 का सफल सेटलमेंट किया गया। इस पहल से आम जनता को शीघ्र एवं सरल न्याय प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर