सुचित्रा मिश्र के गायन से श्री चंडी महोत्सव में लगा चार चांद, हुई सम्मानित
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
सहरसा, 03 जनवरी (हि.स.)।जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड के बिराटपुर स्थित मां चंडिका खेल मैदान में आयोजित एक दिवसीय श्री चंडी महोत्सव का पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रत्नेश सादा, सिमरी बख्तियारपुर विधायक संजय कुमार सिंह, महिषी विधायक डॉक्टर गौतम कृष्ण, डीएम दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन से पूर्व कार्यक्रम में सुचित्रा मिश्रा ने मैया तोहर छोटी मंदिरवा निहुर गोर लागब कोना एवं राम जी को देखकर श्री जनक नंदिनी बाग में जा खड़ी थी खड़ी रह गई गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।वही महोत्सव मे चार चांद लगाए। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सुचित्रा मिश्रा को अंग वस्त्र पाग एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपर समाहर्ता निशांत, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी, डीसीएलआर धीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी स्नेहा तिवारी,वरीय उपसमाहर्ता राजू कुमार,जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सुचित्रा मिश्रा के सम्मानित होने पर उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्ञात होगी सुचित्रा मिश्रा द्वारा जिससे पूर्व जिला स्तरीय युवा कार्यक्रम, कोसी महोत्सव एवं श्री उग्रतारा महोत्सव सहित अन्य कई मंच पर अपने गायन से सम्मानित हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



